उत्तराखंड: रेलवे परीक्षा देने दिल्ली आई असम की युवती का शव नदी किनारे मिला, दो हिरासत में
पौड़ी गढ़वाल। असम के दीमा हसाओ जिले के होजई गांव की रहने वाली 26 वर्षीय रोस्मिता होजई का शव उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक नदी किनारे से बरामद किया गया है। रोस्मिता 5 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थी, जिसके बाद से ही वह लापता हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, रोस्मिता का शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, मामले की गहनता से जांच भी की जा रही है।
पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है — हेमंत शर्मा (मोहिंदरगढ़, दिल्ली) व पंकज कोकर (रोहतक, हरियाणा)। दोनों ने पहले शिवपुरी थाने में रोस्मिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह नदी में ही बह गई थी।
जांच में यह बात सामने आई है कि रोस्मिता ने आखिरी बार 5 जून की शाम को अपने परिवार से बात की थी और बताया था कि वह ट्रेन से वापस लौटेगी। परिवार को उसकी बात कुछ अजीब लगी व उन्हें संदेह हुआ कि वह किसी दबाव में है।
पुलिस अब इन दोनों युवकों से पूछताछ भी कर रही है कि आखिर रोस्मिता पौड़ी गढ़वाल कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा भी हो पाएगा।
इस मामले ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि असम में भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर रोस्मिता को न्याय दिलाने की मांग भी उठने लगी है।





hml0hf