उत्तराखंड: आज होगी कैबिनेट बैठक, पंचायत चुनाव और रायपुर क्षेत्र में निर्माण पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
देहरादून – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज (बुधवार) को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की अहम बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना भी है, जिनमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, प्रशासकों की नियुक्ति व भूमि खरीद-फरोख्त जैसे विषय प्रमुख भी हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति व चुनाव संबंधी प्रस्ताव पर विशेष चर्चा भी हो सकती है। गौरतलब है कि इस मुद्दे से जुड़ा अध्यादेश पहले ही शासन स्तर से राजभवन भी भेजा गया था, जिसे राज्यपाल द्वारा लौटा भी दिया गया था।
इसके अलावा, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों व भूमि खरीद-बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आवास विभाग इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी पेश करेगा।
बैठक में राजस्व विभाग व सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि सरकार राज्य के प्रशासनिक ढांचे में सुधार व भूमि नीति से जुड़े फैसलों को लेकर सक्रिय भूमिका भी निभा रही है।
कैबिनेट बैठक के फैसले प्रदेश के कई क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी तय कर सकते हैं।




