दिल्ली रैली के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाई संचालन समिति
देहरादून: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रदेश स्तरीय संचालन समिति का गठन भी कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में बनी इस समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, करन माहरा व हरक सिंह रावत जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल भी किया गया है।
रैली में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर के नेताओं व विधायकों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन्हें परिवहन, कार्यकर्ताओं से समन्वय व रैली से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी दी गई है।




