उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून– उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज शनिवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली व नैनीताल जिलों के कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है।
बिजली चमकने और तेज हवाओं की भी आशंका
पर्वतीय इलाकों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बिजली चमकने, तेज हवा चलने व अचानक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ स्थानों पर तेज दौर की बारिश से भूस्खलन व सड़क मार्गों पर अवरोध की स्थिति बन सकती है।
मैदानी जिलों में भी येलो अलर्ट
हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
प्रशासन ने लोगों से बरतने को कहा एहतियात
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों व ग्रामीण इलाकों के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।




