उत्तराखंड पहली बार 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी करेगा। सरकार की खेलों को जहां भव्य रूप दिए जाने की तैयारी भी है, वहीं हॉकी, रेसलिंग, ताइक्वांडो और हैंडबाल सहित कई खेलों में राष्ट्रीय खेल शुरू होने के बावजूद भी प्रशिक्षण जारी रहेगा। खेल विभाग व खेल एसोसिएशनों की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय खेलों में खेल विभाग व एसोसिएशनों के सामने मेजबान टीम के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की चुनौती भी है। इसके लिए उनकी ओर से विभिन्न स्तरों पर तैयारी भी चल रही है। विभाग व खेल एसोसिएशनों का कहना है कि राज्य के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक पदक जीत सकें, इसके लिए राष्ट्रीय खेल शुरू होने के बावजूद इस तिथि के बाद जो खेल होने हैं, उनके लिए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण भी जारी रहेगा।
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी बताते हैं कि खिलाड़ियों को तब तक प्रशिक्षण भी दिया जाता रहेगा। जब तक संबंधित खेल शुरू होने में 2 से 3 दिन बचे हों। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह बताते हैं कि इस निर्णय से हमारे खिलाड़ियों को तैयारी का समय भी मिल सकेगा। खेल एसोसिएशनों के मुताबिक फुटबाल, ताइक्वांडो, फेंसिंग, मॉडर्न पेंटाथलॉन, साइकिलिंग और हैंडबाल सहित कई प्रतियोगिताएं फरवरी माह में होनी हैं।