उत्तराखंड में वोटर लिस्ट सुधार की तैयारी तेज, एसआईआर शुरू होने से पहले करें वोट अपडेट
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू होने से पहले मतदाता अपने वोट से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ भी पूरी कर सकते हैं। आयोग ने नागरिकों को चेताया है कि एसआईआर शुरू होते ही नाम जोड़ने, हटाने व पता सुधार की प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक भी दी जाएगी। इस दौरान केवल आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिन पर कार्रवाई एसआईआर पूरा होने के बाद ही होगी।
दो जगह वोट होने पर आएगा नोटिस, तुरंत कराएं सुधार
चुनाव आयोग ने खासतौर पर उन मतदाताओं को सचेत किया है जिनके नाम वोटर लिस्ट में 2 जगह दर्ज हैं। ऐसे लोगों को तुरंत एक स्थान से अपना नाम हटवाने की सलाह भी दी गई है, वरना उन्हें आयोग की ओर से नोटिस भी मिल सकता है।
जिन नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे भी एसआईआर शुरू होने से पहले अपना वोट बनवाकर प्रक्रिया का हिस्सा भी बन सकते हैं।
ऑनलाइन करें आवेदन: फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 उपलब्ध
मतदाता अपना वोट बनवाने या अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं—
- नया वोट जोड़ने के लिए Form-6
- डुप्लीकेट वोट हटाने के लिए Form-7
- नाम, पता या अन्य सुधार के लिए Form-8
वेबसाइट पर सभी फॉर्म के साथ विस्तृत गाइडलाइंस भी उपलब्ध हैं। आवेदन के दौरान मोबाइल नंबर व आधार कार्ड का उपयोग करना होगा।
एसआईआर शुरू होने से पहले कर लें काम, बाद में होगा केवल आवेदन स्वीकृति
आयोग ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर लागू होने के बाद केवल आवेदन भी जमा होंगे, पर उनके निस्तारण की प्रक्रिया एसआईआर समाप्त होने के बाद ही शुरू भी की जाएगी। इसलिए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना वोट जुड़वाने या अपडेट कराने का कार्य भी पूरा कर लें।




