उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला ही हुआ है। पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी जनपदों तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश लोगों को अब राहत भी दे रही है और परेशानी भी। गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी ही रहा, वहीं देहरादून में तेज उमस के बीच बादलों व धूप की आंख-मिचौली भी देखी गई।
मॉनसून की आहट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के भीतर उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देने के आसार भी हैं। शनिवार, रविवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान भी जताया गया है। इससे तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना भी है।
गुरुवार का मौसम ऐसा रहा
- देहरादून में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही।
- अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा।
- न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, यह भी सामान्य से 1 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया।
- दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश, जबकि शाम को मध्यम बारिश देखी गई।
बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हुई, जिससे दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
पहाड़ों में राहत भरी बारिश
नैनीताल, बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी जैसे जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी ही है। इससे पहाड़ों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों व पर्यटकों दोनों को ही राहत मिली है।
कहां कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक:
- नैनीताल व बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट
- देहरादून, टिहरी, पौड़ी व अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
- कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं
- चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बरसात व मौसम बिगड़ने की चेतावनी
प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों और यात्रा मार्गों पर लोगों से सतर्क रहने व अवश्यक एहतियात बरतने की भी अपील की है। खासकर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले स्थानीय प्रशासन या मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना भी जरूरी है।




