केरल के वायनाड में बरसा कुदरत का कहर, इतने लोगो की मौत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

केरल के वायनाड जिले में कुदरत की विनाशलीला से पूरा देश दुखी हैI बारिश के बाद भूस्खलन से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैI अब तक 157 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैI वहीं करीब 100 से अधिक लोग लापता हैं, लेकिन यह संख्या और भी अधिक होने की आशंका है बड़ी संख्या में लोगों को एनडीआरएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानो द्वारा मलबे से निकाले गयI 186 लोग घायल बताए जा रहे हैं, बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।वहीँ वायनाड में मौसम अभी भी खराब हैI भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैI इसलिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलो का सामना करना पढ़ रहा हैI केरल सरकार ने त्रासदी के बाद दो दिन के शोक की घोषणा भी कर दी हैI




