केरल के वायनाड जिले में कुदरत की विनाशलीला से पूरा देश दुखी हैI बारिश के बाद भूस्खलन से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैI अब तक 157 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैI वहीं करीब 100 से अधिक लोग लापता हैं, लेकिन यह संख्या और भी अधिक होने की आशंका है बड़ी संख्या में लोगों को एनडीआरएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानो द्वारा मलबे से निकाले गयI 186 लोग घायल बताए जा रहे हैं, बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।वहीँ वायनाड में मौसम अभी भी खराब हैI भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैI इसलिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलो का सामना करना पढ़ रहा हैI केरल सरकार ने त्रासदी के बाद दो दिन के शोक की घोषणा भी कर दी हैI