रुड़की में लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

रुड़की में लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित लुहारो वाली मस्जिद के पीछे, मोहल्ला सोत निवासी घनश्याम सब्जी विक्रेता हैं। वह घर में अपनी पत्नी रेखा (50) के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह सब्जी बेचने गए थे। घर पर उनकी पत्नी अकेली थी।
शाम करीब साढ़े तीन बजे पड़ोस की एक महिला रेखा के घर पहुंची तो उसे मृत अवस्था में देखा और सूचना आसपास के लोगों को दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेखा के सिर पर किसी लोहे की वस्तु से हमला किया गया था। जबकि उसके गले से मंगल सूत्र और कान से कुंडल भी गायब थे। लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और मृतका के पति को सूचना दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर लुटेरे ने किसी लोहे की रॉड से हमला किया गया होगा। जिससे रेखा की मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच चल रही है।




