महिला ड्राइवर तैयार, एक सप्ताह तक देंगी मुफ्त सफर; पहली सवारी बनेंगी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देहरादून में शुरू होगा 'सारथी' पायलट प्रोजेक्ट, महिला ड्राइवरों को मिलेगा रोजगार का मौका
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, उत्तराखंड सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट सारथी के तहत 14 महिला ड्राइवरों को देहरादून की सड़कों पर उतारने की घोषणा भी की है। ये महिला ड्राइवर एक सप्ताह तक शहर की महिलाओं को मुफ्त सफर भी कराएंगी। वर्तमान में, इन महिला ड्राइवरों को परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें लाइसेंस के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना की शुरुआत 2 ई-टैक्सी, 2 ई-ऑटो रिक्शा और 10 ई-स्कूटी से होगी। योजना के शुभारंभ के अवसर पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या महिला सारथी की पहली सवारी भी होंगी। मंत्री आर्या योजना के बेहतर संचालन व सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग और पुलिस को भी शामिल कर रही हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा अवसर
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार 6 महीने बाद राज्य के अन्य शहरों में किया जाएगा। इस योजना में प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हैं। योजना की शुरुआत यमुना कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय से होगी, जहां मंत्री खुद महिला सारथी के साथ सर्वे चौक पर आईआरडीटी जाएंगी। वहां सभागार में सभी वाहनों का डेमो भी दिया जाएगा।
एप के जरिए संचालन और सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रैकिंग
इस प्रोजेक्ट के तहत वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड से की गई है। इन सवारी वाहनों के संचालन के लिए एक विशेष मोबाइल एप भी विकसित किया गया है, जो ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग कंपनियों की तरह ही काम करेगा।
मंत्री आर्या ने कहा कि महिला ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन वाहनों में कई सुरक्षा फीचर भी शामिल किए गए हैं। इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से की जाएगी, ताकि किसी भी सुरक्षा समस्या की स्थिति में तुरंत मदद भी मिल सके।




