
शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की तस्करी और नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा दिनांक 24.4.2024 को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 01 पेटी बियर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया I