उत्तराखंड

आगामी चार धाम यात्रा/पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि के दौरान रहेगा पूर्णत: प्रतिबन्धित ।

आगामी चार धाम यात्रा/पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि के दौरान रहेगा पूर्णत: प्रतिबन्धित ।

आमजन की सुरक्षा एंव सुगम यातायात संचालन के लिए एसएसपी देहरादून ने जारी किये निर्देश।

आगामी चार धाम यात्रा/पर्यटक सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करते हुए लोक सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत निम्न प्रवेश क्षेत्रों/मार्गो पर दिनाँक 02-05-24 से अग्रिम आदेश तक समय प्रात: 05ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे तक भारी वाहनों (ट्रक/डम्पर/ट्रैक्टर ट्राली/कण्टेनर आदि) का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबन्धित किया गया है।

01: नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी/नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा तक।

02: नटराज चौक से न्यू रोडवेज बस अड्डा व चन्द्रभागा पुल की ओर।

03: चन्द्रभागा पुल से न्यू रोडवेज बस अड्डा, नटराज चौक, कोयल घाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर।

04: चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan