जेपी नड्डा का हरिद्वार में रोड शो, पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा जनसमर्थन, संतों से भी लिया आशीर्वाद I
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो करने पहुंचे। यहां वह पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन भी मांगेंगे। इसके अलावा उनके कई कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता तैयारी में भी जुटे रहे। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सबसे पहले माया देवी मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की व संतों से आशीर्वाद भी लिया। संतों के साथ बैठक की। इसके पश्चात आर्य नगर चौक पहुंचें। जहां से रोड शो भी शुरू हुआ। रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान तक पहुंचकर संपन्न होगा। ऋषिकुल मैदान में बूथ के कार्यकर्ताओं को त्रिशक्ति सम्मेलन में संबोधित भी करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन व उनके कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा भी कर लिया गया है।




