श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक, डांग में गुलदार ने एक बच्चे की ली जान; वही गंगानाली में भी देर रात एक 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को जहां डांग में गुलदार ने एक बच्चे की जान ले ली थी, वहीं मंगलवार को नगर के श्रीकोट गंगानाली में देर रात एक 4 साल की मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया। परिजनों ने किसी तरह उसे गुलदार के चंगुल से बचाया। गुलदार के हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बंगाली स्वीट शाॅप वाली गली में रहने वाले बलवंत सिंह रावत की चार साल की बेटी अधीरा अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने उस पर झपट पड़ा। परिजनों ने शोर मचाकर गुलदार के चंगुल से किसी तरह अधीरा को बचाया, लेकिन गुलदार के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि गुलदार के हमले में चार वर्षीय अधीरा घायल हुई है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर है उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। बता दें कि गत शुक्रवार को श्रीनगर में ही डांग क्षेत्र में रहने वाले 3 साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने मार डाला था। जबकि श्रीकोट में ही गत 5 अप्रैल को एक मासूम बच्ची पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। बच्ची अभी तक एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।




