डोईवाला पुलिस द्वारा केशवपुरी बस्ती डोईवाला मे चलाया सत्यापन अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारो और संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन किये जाने और आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है।
जिसके क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती/राजीवनगर डोईवाला मे बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग और प्रभावी सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर अभियान के तहत करीब 210 किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्ति सत्यापन किया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 38 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 03 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना और 10 व्यक्ति के 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर मौके पर ही 2500/- रूपये जुर्माना किया गया।
उक्त कार्यवाही मे 02 दुपहिया वाहन संदिग्ध मिलने पर थाना/चौकी पर लाये गये और 36 संदिग्ध व्यक्तियो को थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ की गयी। थाने/चौकी पर लाये गये संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
सत्यापन कार्यवाही मे कृत चालान कार्यवाही का विवरण 83 पुलिस अधिनियम – 38 चालान पर 380000/- जुर्माना 81 पुलिस अधिनियम – 10 चालान पर 2500/- संयोजन शुल्क कुल चैक किये गये व्यक्ति – 210 थाने पर पूछताछ के लिये लाये गये व्यक्ति – 36




