अवैध गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसके क्रम में थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा रात्रि में घूम रहे एक सदिंग्ध अभियुक्त को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अवैध खुखरी बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो आस-पास के क्षेत्र में चोरी की फिराक में घूम रहा था। अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना रायपुर पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
सिद्धार्थ पारछे पुत्र राजू पारछे निवासी एमडीए कॉलोनी उत्तराखंड बिहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
बरामदगी: 01 अवैध खुंखरी