मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया, कहा कि पीएम मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री धामी भटवाड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में पीएम बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 3 जी 20 करने का मौका भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले भी लिए हैं। कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने से भारत के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तीन तलाक प्रथा भी खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया है।



