‘वन्दे मातरम्’ 150 वर्ष: प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जा रहा स्मरणोत्सव – डॉ. धन सिंह रावत
‘वन्दे मातरम्’ 150 वर्ष: प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जा रहा स्मरणोत्सव – डॉ. धन सिंह रावत राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के विद्यालयों में 26 नवम्बर तक स्मरणोत्सव मनाया भी जा रहा है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि “‘वन्दे मातरम्’ कोई सामान्य गीत नहीं, बल्कि देश की अखंडता व राष्ट्रभक्ति का पवित्र मंत्र है।”
उन्होंने कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है और अब बच्चों में राष्ट्रीय एकता व नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम भी बनेगा।
कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन के साथ छात्रों व शिक्षकों की सहभागिता रही। इसके बाद डॉ. रावत ने विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




