फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एडवोकेट आशीष पंडित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर ही की गई है।
एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि अनुराग कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, जिससे समाज की भावनाएं भी आहत हुई हैं। बताया गया कि यह टिप्पणी एक आगामी फिल्म को प्रमोट करने के मकसद से ही की गई थी।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।



