ऋषिकेश। विवाह समारोह में शामिल होने आई एक महिला के बैग से चोरी हुई ज्वैलरी व नगदी को देहरादून पुलिस ने महज 12 घंटे में ही बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पीड़िता शिवानी रावत, निवासी कम्यूनिटी हॉल, वैशाली, दिल्ली ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 मई को वह शादी के बाद रिश्तेदारों को छोड़ने बस अड्डे में गई थीं, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में कीमती ज्वैलरी व नकदी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय मुखबिरों की मदद से तफ्तीश को भी आगे बढ़ाया। नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अनिल और दर्शन को चोरी की गई करीब ₹7 लाख की ज्वैलरी व नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस भी दर्ज किया गया है और आगे की जांच भी जारी है।




