उत्तराखंडक्राइम

देहरादून में बड़ी कार्रवाई: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दो महिला नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार, सहारनपुर से ला रही थीं सप्लाई

देहरादून, थाना रायपुर: “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चरस तस्करी करने वाली 2 महिला तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। इनके कब्जे से 730 ग्राम अवैध चरस भी बरामद की गई है।

महिला तस्करों की पहचान:

  1. शबाना
  2. राजीदा
    (दोनों सहारनपुर, यूपी की निवासी और आपस में सगी बहनें भी हैं)

गिरफ्तारी कहां से हुई:

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमनाथ नगर, किशन डेयरी के पास से इन दोनों को ही दबोचा। बरामदगी के बाद दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

थाना रायपुर पुलिस ने नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसलिंग की, जिसके दौरान इन महिला तस्करों के बारे में जानकारी भी मिली। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ये महिलाएं बेहट, सहारनपुर से चरस एकत्र कर देहरादून में ऊंचे दामों पर सप्लाई भी करती थीं।

क्यों करती थीं महिलाएं तस्करी?

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यह तस्करी का रास्ता इसलिए चुना क्योंकि महिलाओं पर आसानी से शक ही नहीं होता। वे चरस को छोटे-छोटे पैकेट्स में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाया भी करती थीं।

आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के नाम भी उजागर किए अब रायपुर पुलिस इन पर भी निगरानी रख रही है और जल्द ही अभियान को और तेज भी किया जाएगा।

SSP देहरादून की सख्त कार्रवाई के निर्देश:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थानों को मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने व इसमें लिप्त लोगों को चिन्हित कर कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan