पहाड़ों में बारिश बनी आफत: नैनीताल में वन दरोगा बहा, ओखलकांडा में महिला लापता

लगातार बारिश ने पहाड़ों में हालात बिगाड़ ही दिए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और हादसों का सिलसिला थम ही नहीं रहा। नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। बेतालघाट के डोलकोट गदेरे में बाइक समेत वन दरोगा बह गया, जबकि उसके साथी की जान भी बच गई।
वन दरोगा की तलाश जारी
सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट बुधवार रात अपने साथी के साथ खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे से घर को लौट रहे थे। डोलकोट गदेरा पार करते समय अचानक तेज बहाव में वह बाइक समेत ही बह गए। साथी ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन अंधेरा व तेज बहाव के चलते एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम देर रात तक भी देवेंद्र का पता नहीं लगा सकी।
रातभर रेस्क्यू अभियान चला और 2 जेसीबी की मदद से पानी का बहाव मोड़ने की कोशिश भी की गई।
ओखलकांडा में महिला लापता
इसी बीच ओखलकांडा ब्लॉक में से भी एक हादसा सामने आया। ग्राम सभा बड़ौन तोक निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी घास काटने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर ही नहीं लौटीं। परिजनों की खोजबीन में नदी किनारे उनकी चप्पल व दरांती मिली। आशंका है कि महिला भारी बारिश के दौरान बसोटिया नदी में ही बह गई।
प्रशासन की चौकसी
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन देर रात तक कोई सुराग ही नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलने पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा व एसडीएम धारी केएन गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा भी लिया।