उत्तराखंड

लक्सर: चौथी क्लास की बच्ची ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दी अपनी गुल्लक की सारी बचत, विधायक उमेश कुमार हुए भावुक

उत्तराखंड के लक्सर तहसील में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार देश में आई बाढ़ व भारी बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए घर-घर जाकर अनाज व आवश्यक सामग्री जुटा रहे हैं। इसी क्रम में विधायक लक्सर के कुड़ी भगवानपुर गांव स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां चौथी क्लास की बच्ची सहदीप कौर ने अपनी इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया।

सहदीप पिछले 3 साल से अपनी साइकिल खरीदने के लिए पैसे जमा कर रही थी। जब उन्हें पता चला कि पंजाब में बाढ़ से लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में हैं, तो नन्हीं बच्ची अपनी गुल्लक लेकर आई और जमा पैसे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देने की पेशकश भी की। बच्ची के इस कदम को देखकर वहां मौजूद सभी लोग ही भावुक हो गए और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से भी वायरल हो रहा है।

विधायक उमेश कुमार ने बच्ची की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहदीप जैसे छोटे-छोटे कदम भी मानवता व सेवा भाव की सबसे बड़ी मिसाल हैं। पंजाब में आई बाढ़ ने लोगों की जान-माल व फसलें बर्बाद कर दी हैं, लेकिन ऐसे उदाहरण लोगों के बीच उम्मीद और एकजुटता पैदा भी कर रहे हैं।

देशभर से लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज व प्रशासन सभी प्रयासरत हैं। सहदीप की गुल्लक से जुटाई गई राशि ने यह दिखा दिया कि सेवा भाव किसी उम्र का मोहताज ही नहीं होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan