
रामनगर: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज सोमवार सुबह तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया। जंगल की प्राकृतिक खूबसूरती व वन्यजीवों के बीच अभिनेता को देख स्थानीय नेचर गाइड, जिप्सी चालक और पर्यटक बेहद उत्साहित भी नजर आए।
सुनील शेट्टी रविवार को काशीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जिसके अगले दिन सुबह वे फाटो जोन में सफारी के लिए निकले। सफारी से पहले अभिनेता ने पर्यटन गेट पर मौजूद गाइड व जिप्सी चालकों के साथ बातचीत की और फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए किसी को निराश भी नहीं किया।
जंगल में सफारी के दौरान अभिनेता को वन्यजीवों के दर्शन भी हुए। एसडीओ संदीप गिरी ने जानकारी दी कि सुनील शेट्टी ने जंगल सफारी का पूरा आनंद भी लिया और प्राकृतिक वातावरण को सराहा। सफारी के बाद अभिनेता अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना भी हो गए।
इस अप्रत्याशित मुलाकात से फाटो जोन में मौजूद अन्य पर्यटक भी काफी रोमांचित हुए और उन्होंने भी अभिनेता के साथ फोटो लेने का अवसर ही नहीं छोड़ा।