उत्तराखंड
सीएम धामी पहुंचे जन्मस्थली टुंडी, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे, जहां उनका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया। लंबे समय बाद अपने गांव पहुंचकर सीएम भी उत्साहित व भावुक दिखे।
सीएम धामी ने गांव बरमाऊ-तुंडी स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा भी रोपित किया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सीएम का स्वागत भी किया। गांव में कार्यक्रम पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री जौलजीबी के लिए रवाना हुए, जहां वे ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ भी करेंगे।




