
रायवाला क्षेत्र में हुई ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 कुख्यात बदमाशों को दून पुलिस ने धरदबोचा
अभियुक्तो के कब्जे से रायवाला तथा गाजियाबाद से चोरी किये गए 02 ट्रक तथा घटना में प्रयुक्त KIA कार हुई बरामद
दोनों वाहनों को यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात किस्म के है अपराधी, जो हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को दे चुके है अंजाम
अभियुक्तो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट सहित हत्या, डकैती, व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत,
वर्तमान में जमानत पर जेल से आये थे बाहर
दिनांक 04/04/2024 को बालेश्वर चौधरी निवासी वैदिक नगर -3 रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2024 को उन्होंने अपना ट्रक आयशर, रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर -3 पर खडा किया गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए स0पु0अ0/थाना प्रभारी रायवाला के नेतृत्व में थाना रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को चैक करते हुए उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों की कुंडलिया खंगाली गई, व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08/04/2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से चोरी किए गए वाहनो को मोतीचूर के जंगल में छिपाये जाने की सूचना दी गई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल के अन्दर पेडों व झाडियो की आड में छिपाकर रखे गए चोरी के 02 वाहनों ट्रक आयशर और ट्रक टाटा के साथ घटना को अंजाम देने वाले 03 कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई KIA कार बरामद हुई। बरामद 01 अन्य ट्रक के संबंध में अभियुक्तो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त ट्रक टाटा को गाजियाबाद पिलखुआ से चोरी करना बताया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध अवैध शस्त्र बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना रायवाला में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त कुख्यात अपराधी है, जिनके विरुद्ध उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उन तीनो के द्वारा अपनी KIYA कार के माध्यम से पहले क्षेत्र की रैकी करते हुए ट्रक आयशर को दिनांक 03-04/04/2024 की देर रात्रि में रायवाला रेलवे अण्डर पास हाईवे के निकट से टी – नुमा चाबी (मास्टर चाबी) से स्ट्राट कर चोरी किया था, जिसे पुलिस से बचने के लिए उनके द्वारा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अंदर जंगल में घनी झाड़ियां के बीच छुपाकर रखा था और दूसरे ट्रक को उनके द्वारा दिनांक 07/04/2024 को गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी किया था, जिसे भी उनके द्वारा मौका देखकर मोतीचूर के जंगल मे छिपा दिया था, उक्त दोनों घटनाओं में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, जिस कारण वे तीनों आज उक्त दोनों ट्रकों को मौका पाकर रात्रि में यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे।




