उत्तराखंड में पहाड़-मैदान में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, केदारनाथ में बर्फबारी जारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल भी हो गया है। लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सचेत रहने की अपील भी की है।
नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों सहित हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, बैलपड़ाव, पिरूमदारा व प्रतापपुर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर दृश्यता मात्र 40-50 मीटर तक रह गई, जिससे वाहन धीमे चलाने को मजबूर हुए व जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, आज हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी व देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना भी है। उधम सिंह नगर में शीत दिवस की संभावना भी जताई गई है। देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 22°C और 05°C के आसपास रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों पर पाला व बर्फबारी से वाहन चालकों को हादसों का खतरा बना हुआ है। केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पुनर्निर्माण कार्यों पर असर भी पड़ा है। आईटीबीपी के जवान माइनस तापमान में भी धाम की सुरक्षा में तैनात भी हैं।
सामान्य जनता सुबह व शाम ठंड से बचने के लिए अलाव के पास जुट रही है, जबकि दिन में तेज धूप कुछ राहत भी दे रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




