हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने से मजदूर की मौत
निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी बोल्डर गिर गए। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
आज सोमवार सुबह हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी भरकम बोल्डर गिर गए। इसमें मशीन के हेल्पर अमर सिंह (31) निवासी मुखेरिया थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर चोट लगने के चलते घायल अमर सिंह को कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि मृतक अमर सिंह पंजाब का रहने वाला था। वह बीआरओ की कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लि. में कार्यरत था।वहीं. दुर्घटना के बारे में परिजनों को जानकारी भेज दी गई है।
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहले भी इसी तरह का भूस्खलन हो चुका है। बीते 12 अक्तूबर को यहां पहाड़ी का बड़सा हिस्सा टूटकर नीचे आ गया था। उस समय मजदूरों ने भागकर जान बचाई, लेकिन एक मशीन मलबे में दब गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।