गोपेश्वर में खाई में गिरा युवक, फायर सर्विस ने समय रहते किया सफल रेस्क्यू
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
गोपेश्वर – चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल सलमान हैदर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। आज बुधवार को उन्होंने फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचना दी कि फायर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम ने बिना समय गंवाए आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान भी शुरू किया। टीम के जवानों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद साहसिक प्रयास करते हुए व्यक्ति को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर स्ट्रेचर की मदद से मुख्य सड़क तक भी पहुंचाया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति ने अपना नाम संजू निवासी गोपेश्वर बताया। सौभाग्य से उन्हें केवल मामूली चोटें आई थीं। मौके पर ही प्राथमिक उपचार भी दिया गया, जिसके बाद उन्हें जाने की अनुमति भी दे दी गई।
फायर सर्विस की तत्परता व कुशलता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। प्रशासन ने भी समय पर कार्रवाई के लिए फायर सर्विस टीम व हेड कांस्टेबल सलमान हैदर की सराहना की है।




