उत्तराखंड में जारी है चारधाम यात्रा, मौसम खुलने के बाद अब यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने प्रदेश में चारधाम यात्रा सुचारू होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चारों धामों में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। अब मौसम खुलने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
इस दौरान आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं सामने देखने को मिली थी। सड़कों पर मालवा आ जाने की वजह से कई जगह पर मार्ग अवरूद्ध गए थे। अब सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की समाप्ति के बाद यात्रा में तेजी आएगी और सभी धर्मों में दोगुनी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचेंगे। उन्होंने तीर्थयात्री से अपील की है की बरसात के समय तीर्थ यात्री सुरक्षित स्थानों पर रुक जाए और बरसात के बाद जब यात्रा के लिए आगे बढ़े तो वह बहुत समय तक यात्रा न करें। प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक ही वह अपनी यात्रा को जारी रखें।




