उत्तराखंडक्राइमवायरल न्यूज़

डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर ठगी, बहराइच में 3 करोड़ रुपये ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर व्यक्ति से तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोपी को एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि राजपुर निवासी एक व्यक्ति ने गत मई में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यक्ति को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को फेड एक्स कुरियर से बताया और कहा कि उनका कुरियर मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें और पांच-छह पासपोर्ट हैं।

आरोपियों ने व्यक्ति को उनका आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारियां बताईं। यह जानकार व्यक्ति डर गए। उन्हें और डराते हुए कहा गया कि यह सब अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहे हैं। कहा गया कि अब वह डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं। लिहाजा, कहीं जाना नहीं है कॉल पर ही रहो।

उन्हें वीडियो कॉल भी की गई, जिसमें कुछ वर्दी पहने लोग दिख रहे थे। यह देखकर व्यक्ति बहुत डर गया। उन्होंने अगले ही दिन ठगों के बताए खाते में दो करोड़ रुपये जमा कर दिए। सभी रकम आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की गई। इसके बाद उन्हें जानमाल का भय दिखाया गया और एक करोड़ 12 लाख रुपये और ट्रांसफर करा लिए गए। एसएसपी ने बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जांच की तो मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई।

एसटीएफ लगातार उसकी लोकेशन को ट्रैक कर रही थी। इस बीच बीते रविवार को मनोज निवासी बसौना, दहौरा, केसरगंज, थाना रानीपुर, जिला बहराइच को सिसई हैदर सिलोटा रोड, बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खाते में छह करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लेनदेन पाया गया। आरोपी के खिलाफ देशभर में कुल 76 शिकायतें दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan