मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर मेला-2024 का उद्घाटन कर नवनिर्मित परिवहन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

गौचर (चमोली) में आयोजित 72वें राजकीय औद्योगिक विकास व सांस्कृतिक गौचर मेला-2024 का सीएम धामी ने किया उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान और गुरू राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून को शिक्षा व साहित्य प्रसार के लिए पं. महेशानन्द नौटियाल स्मृति सम्मान भी प्रदान किया।
बता दें कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार व उद्योग का विशिष्ट समन्वय है। यह मेला हमारी संस्कृति व परंपराओं को संजोने के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बड़ा मंच प्रदान करता आया है। हमारी सरकार के प्रयासों से गौचर से हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे यहां पर्यटन व अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और आपातकालीन परिस्थितियों में इस सेवा का लाभ लिया भी जा सकता है।




