सीएम धामी ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जनकल्याण योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीएम धामी ने सभी जिलों के प्रशासन को पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति को बनाए रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही सीएम धामी ने जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और 1905 और 1064 जैसे पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हर संभव मदद सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे।
इसके अलावा, सीएम धामी ने अवैध अतिक्रमण व अवैध मदरसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग करने, सत्यापन अभियान में तेजी लाने और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, और सभी निर्देशों को त्वरित और प्रभावी तरीके से लागू भी किया जाए।



