देहरादून: फैक्ट्री में चोरी का खुलासा, नशे की लत में डूबा युवक गिरफ्तार
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र स्थित एक ईंट फैक्ट्री से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। विकासनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है, जिसके कब्जे से 2 चोरी की गई वेल्डिंग मशीनें बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, 31 मई 2025 की रात रिजवान पुत्र जान मोहम्मद, निवासी नवाबगढ़, विकासनगर ने थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री—एस.वी. प्राइम ब्रिक्स एंड पेवर्स—से अज्ञात व्यक्ति 2 वेल्डिंग मशीनें चुरा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच भी शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच भी की। साथ ही क्षेत्रीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इन प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुल नंबर 01 के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार भी किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहसिन उर्फ सानू पुत्र तासिन, निवासी विकासनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया था। आरोपी चोरी की गई मशीनों को बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।




