देहरादून (प्रेमनगर): शहर के बिधौली क्षेत्र में देर रात तेज़ आवाज़ में गाने बजाकर हुड़दंग मचाना 3 छात्रों को भारी ही पड़ गया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है और उनकी कार को भी सीज कर दिया है। साथ ही, छात्रों के पीजी संचालक पर सत्यापन न कराने के चलते ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है।
हरियाणा व पटना से पढ़ने आए थे छात्र
गिरफ्तार छात्र एक स्थानीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं व बिहार और हरियाणा से देहरादून आए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए छात्रों में शामिल हैं:
- पारस (19 वर्ष) निवासी बकाना, रादौर, यमुनानगर (हरियाणा)
- अंकुश कुमार (20 वर्ष) निवासी महेश नगर, पटना (बिहार)
- मंदीप (20 वर्ष) निवासी सेक्टर-5, करनाल (हरियाणा)
शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद में ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान भी चलाया जा रहा है। रात को प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम को सूचना मिली कि 3 युवक तेज आवाज़ में गाने बजाकर कार से हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को बिधौली क्षेत्र से हिरासत में भी लिया।
पीजी संचालक पर भी गिरी गाज
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र बिना पुलिस सत्यापन के ही पीजी में रह रहे थे। इस लापरवाही के लिए पीजी संचालक पर भी ₹10,000 का चालान किया गया और संबंधित विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भी भेजी गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि
सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों के आस-पास सख्ती बरती जा रही है, ताकि पढ़ाई के माहौल में किसी तरह की अराजकता या नशे से जुड़ी गतिविधियां भी न पनप सकें।




