डीजीपी अभिनव कुमार ने किया रुद्रपुर का दौरा, पुलिस-जनता संवाद और अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार आज शनिवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोगो ने डीजीपी के समक्ष नशा, यातायात, महिला अपराध, अपराध, रफ ड्राइविंग सहित तमाम समस्याओं को रखा गया।
इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ ने जनपद में ओवर लोडिंग और सड़क हादसों को लेकर समस्या गिनाई। उन्होंने कहा की पुलिस की चमक धमक और बमक कभी खत्म नहीं होना चाहिए विधायक शिव अरोरा ने पार्किंग की समस्या को लेकर कहा। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस और पब्लिक के बीच के विश्वास और संवाद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अपराधों के मामलो में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही किसी तरह का कोई हस्तक्षेप सहन किया जाएगा। नशे के बड़े कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नशे के लती युवकों से अपराधी नहीं मरीज का व्यवहार करने
डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी जघन्य अपराधों में ईमानदारी निष्पक्षता और दृढ़ता से कार्य करें। उन्होंने कहा की पुलिस जघन्य अपराध में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करे। अगर उस अपराध में कोई बड़ा बदमाश लिप्त है और उनका अपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा की कानून के दायरे में रह कर बदमाश या तो अस्पताल जायेंगे या फिर स्वर्ग उन्होंने कहा की बदमाशो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।



