उत्तराखंड

बागेश्वर में विधायक और गनर पर टूटा आपदा का कहर, गधेरे में तेज बहाव से बाल-बाल बचे

बागेश्वर जिले के आपदा प्रभावित पौंसारी गांव के दौरे के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया व उनके गनर पंकज नेगी पर जानलेवा हालात ही बन गए। खाईइजर तोक के बीच पड़ने वाले गधेरे को पार करते वक्त तेज बहाव में विधायक का संतुलन बिगड़ गया और गनर बहने ही लगे। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ जवानों ने रेस्क्यू कर गनर की जान बचाई, लेकिन विधायक का मोबाइल, रुपये, डायरी व गनर की कार्बाइन पानी में ही बह गई।

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक गढि़या को एसडीआरएफ की मदद से गधेरे पार भी कराए गए। रस्सी और मानव शृंखला की व्यवस्था के बावजूद पानी कमर से ऊपर ही बह रहा था, जिससे स्थिति बेहद जोखिम भरी भी हो गई। विधायक के लड़खड़ाने पर गनर अचानक बहाव में आ गए और कुछ दूरी तक बहते ही चले गए। राहत यह रही कि जवानों व ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मोबाइल बहने पर डीएम से कहा – “सीएम साहब को फोन लगाओ”

मोबाइल पानी में बह जाने के बाद विधायक गढि़या ने घटनास्थल पर मौजूद जिलाधिकारी आशीष भटगांई से सीएम पुष्कर सिंह धामी को घटना की जानकारी देने के लिए फोन मिलाने को भी कहा।

बिजली और राहत कार्यों पर विधायक का एक्शन मोड

रेस्क्यू अभियान के दौरान विधायक ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पोलों को तत्काल बदला जाए और घटनास्थल तक बिजली पहुंचाई जाए ताकि रात में राहत-बचाव कार्य सुचारू भी रह सके। साथ ही आपदा प्रभावितों के लिए रात का भोजन तुरंत बनाने और दिन के पैकेट रात को न बांटने का भी सख्त आदेश भी दिया।

पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने भी आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर पीड़ितों का हालचाल भी लिया और शासन-प्रशासन से तत्काल राहत व विस्थापितों के पुनर्वास की मांग भी की।

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खतरनाक ही बने हुए हैं और आपदा प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan