क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गुमशुदा 04 वर्षीय बालिका को 02 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया सकुशल बरामद
दुकान पर सामान लेने गयी बच्ची खेलते- खेलते निकल गयी थी घर से काफी दूर बच्ची के गुम होने की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानों को बच्ची की तलाश के दिये थे निर्देश बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु थाने पर अलग- अलग टीमों का किया था गठन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के भीतर बच्ची को किया सकुशल बरामद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
दिनांक 22/01/25 को वाजिद पुत्र इकबाल नि० ओगल भट्टा, थाना क्लेमेंटाउन, जनपद देहरादून ने थाना क्लेमेंटाउन में आकर सूचना दी कि उनकी 04 वर्षीय पुत्री घर से पास की दुकान से सामान लेने गयी थी, जो सामान लेकर वापस घर नहीं लौटी, जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु बच्ची के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाय़ी। सूचना पर गुमशुदा बालिका की तलाश के लिए तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को सूचना प्रसारित की गयी।
नाबालिक बालिका के अचानक गुम होने और मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन द्वारा गुमशुदा बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना की गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही और अथक प्रयासो से पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को ग्रफिक एरा यूनिवर्सिटी के पास से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही और प्रयासों की परिजनों द्वारा प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।




