ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एडवोकेट आशीष पंडित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर ही की गई है।
एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि अनुराग कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, जिससे समाज की भावनाएं भी आहत हुई हैं। बताया गया कि यह टिप्पणी एक आगामी फिल्म को प्रमोट करने के मकसद से ही की गई थी।
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।




