देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने की संभावना भी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दोनों ने इस दिशा में संकेत दिए हैं। इससे मंत्री पद की दौड़ में शामिल विधायकों की उम्मीदें एक बार फिर से बढ़ गई हैं।
राज्य कैबिनेट में फिलहाल 5 पद खाली हैं। इनमें से 4 पद लंबे समय से खाली ही चल रहे हैं, जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद ही रिक्त हुआ है। बीजेपी के कई विधायक इन पदों पर नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई बार की कवायद के बावजूद अब तक मंत्रिमंडल विस्तार ही नहीं हो सका।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सीएम धामी के दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट विस्तार पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा भी हुई है। माना जा रहा है कि हाईकमान की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
रविवार को सीएम धामी ने कहा—
“कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान से बातचीत भी चल रही है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर काम करती है और जल्द ही इस पर निर्णय भी होगा।”
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी संकेत देते हुए कहा कि “कैबिनेट के रिक्त पदों को भरने की कवायद लंबे समय से चल रही है, अब इन्हें जल्द ही भरा जाएगा।”
कैबिनेट विस्तार को लेकर जिन नए चेहरों के नाम चर्चा में हैं उनमें विधायक खजान दास, मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल व राम सिंह कैड़ा सहित अन्य नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं।




