15 हजार का ईनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी देहरादून की रणनीति का फिर दिखा कमाल, नकबजनी की घटनाओ में विगत डेढ़ वर्षो से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ डोईवाला क्षेत्र में दिया था नकबजनी की अलग अलग घटनाओ को अजांम, घटना में अभियुक्त के 02 साथियो को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व उत्तराखण्ड के कई जनपदों तथा अन्य राज्यो में चोरी तथा नकबजनी के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
01- थाना डोईवाला पर दिनाक 15/03/2023 को वादिनी मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी नुन्नावाला भानियावाला, डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को उनके परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग घर से विकासनगर देहरादून गये और शाम को 03 बजेे वापस आये तो उनके घर का ताला टुटा हुआ था और अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
02- दिनाक 15/03/2023 को वादी तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला में प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/03/23 को वह प्रातः 11:00 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गये थे और करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो उनके घर का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला में भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त दोनो घटनाओ का अनावरण करते हुए दिनांक 21/03/2023 को डोईवाला पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- बरकत पुत्र जुमा बट्ट निवासी ग्राम गेरा पोस्ट व थाना बनी जिला कठूवा जम्मू उम्र 32 वर्ष एवं दिनांक 16/08/2024 को 02- जाहिद उर्फ अतीक पुत्र मौसम अली निवासी डोडला जदरेली पो0 बूण्ड शीतल नगर थाना बसौली जिला कठुवा जम्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में उक्त घटनाओ में शामिल एक अन्य अभियुक्त शहनवाज पुत्र स्व मौ0 सफी निवासी ग्राम चलोग थाना बनी जिला कटुवा जम्मू कश्मीर का नाम प्रकाश में आया था, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 15000/- रूपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया था।
वर्तमान में वांछित/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा निर्गत किये गये निर्देशो के क्रम मे वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना डोईवाला पुलिस तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी के लिए मुखबिर और इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई और प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त घटनाओ में वांछित चल रहे 15 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त शाहनवाज को दिनांक 09-01-2025 को काशी परतापुर दिल्ली से गिरफ्तार भी किया गया।