मांगों को लेकर आंदोलन तेज: देहरादून के 70 लोको पायलट 48 घंटे के सामूहिक उपवास पर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से 48 घंटे के सामूहिक उपवास पर भी बैठ गए हैं। उपवास अवधि में रनिंग रूम में खाना नहीं पकाया जाएगा, हालांकि ट्रेन संचालन पर इसका कोई प्रभाव ही नहीं पड़ेगा और सेवाएं सामान्य रूप से जारी ही रहेंगी।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि लोको पायलट देशभर में एकजुट होकर यह आंदोलन भी कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में—
- किलोमीटर भत्ता बढ़ाने,
- हर वर्ष नियमित भर्ती निकालने,
- और लोकोमोटिव में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसी मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि लोको पायलटों की संख्या कम होने से उन्हें पर्याप्त विश्राम ही नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा अब रनिंग स्टाफ में महिला कर्मियों की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसे में लोकोमोटिव में शौचालय न होना बड़ी समस्या भी बन गया है।
सभी लोको पायलट उपवास पर रहते हुए अपने नियमित काम का निर्वहन भी करेंगे। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और भी तेज किया जा सकता है।




