उत्तराखंड में अब किन्नर नहीं दिखा पाएंगे बद्दुआ का डर, पुलिस और नागरिक संगठन मिलकर बना रहे योजना
उत्तराखंड: मांगलिक आयोजनों में किन्नरों की जबरन वसूली पर लगेगी लगाम, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को दिए कार्रवाई के निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। गृहप्रवेश, त्योहारों व विवाह जैसे मांगलिक अवसरों पर किन्नरों द्वारा बद्दुआ का भय दिखाकर की जाने वाली जबरन वसूली पर अब अंकुश भी लगेगा। संयुक्त नागरिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल की पहल पर पुलिस मुख्यालय हरकत में ही आया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) वी. मुरुगेशन से मुलाकात के बाद पुलिस मुख्यालय ने गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला स्तर पर नागरिकों के साथ बैठकें आयोजित करने व 15 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट भेजने को भी कहा गया है। यह निर्णय उस वक्त लिया गया, जब बुधवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एडीजी से मिलकर किन्नरों की अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से भी उठाया।
संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि
27 मई को जिलाधिकारी सविन बंसल को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया था, जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, राजपुर व नेहरू कॉलोनी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त नागरिक संगठन ने जोर देकर कहा है कि
राज्य में आमजन अब किन्नरों की अवैध और अमर्यादित गतिविधियों की शिकायत आपातकालीन नंबरों पर दर्ज करा सकेंगे और एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार भी रखेंगे।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी चौधरी ओमवीर सिंह, चंद्रगुप्त विक्रम प्रकाश नागिया, मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एलआर कोठियाल व अवधेश शर्मा भी मौजूद रहे।




