उत्तराखंड बीजेपी में सियासी हलचल: अरविंद पांडे पर अतिक्रमण विवाद, वरिष्ठ नेताओं से होगी बैठक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे अब भूमि अतिक्रमण विवाद में फंसे हैं। बाजपुर के विचपुरी गांव की एक 68 वर्षीय महिला ने अरविंद पांडे पर लीज से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को शिकायत भी सौंप दी है।
इस बीच जिला प्रशासन ने अरविंद पांडे के घर पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा किया है। इस कार्रवाई से विधायक व उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई है। बीजेपी के दो सांसद और 2 अन्य विधायकों के अरविंद पांडे से मिलने के कार्यक्रम के बाद सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है।
पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल आज अरविंद पांडे से मिलने भी वाले हैं। बैठक का उद्देश्य पार्टी व नाराज विधायक के बीच सुलह कराना बताया जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में बीजेपी उत्तराखंड में लगातार सियासी घमासान से जूझ भी रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड, किसान आत्महत्या और कैबिनेट मंत्रियों के विवादित बयानों के बाद पार्टी को चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। इसी बीच अरविंद पांडे पर भूमि अतिक्रमण के आरोप ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है।
अरविंद पांडे ने आरोपों को निराधार बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। उनके समर्थक भी प्रशासन की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश भी मान रहे हैं।
अरविंद पांडे का राजनीतिक सफर:
- 1997: बाजपुर नगर पालिका के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने।
- 2002 से लगातार पांच बार विधायक।
- त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, जिनके पास शिक्षा, खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज जैसे विभाग रहे।
- 2022 में पांचवीं बार गदरपुर से विधायक चुने गए, लेकिन इस बार मंत्री पद नहीं मिला।
स्थिति: अरविंद पांडे पर जारी अतिक्रमण नोटिस व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को उत्तराखंड की सियासी हलचलों में महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



