देहरादून में स्थानीय निकाय निर्वाचन-2024 के लिए 5888 कार्मिकों का रेंडमाईजेशन, पहली बार हुआ बड़ा कदम
देहरादून : स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन के लिए आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) सविन बसंल की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में कार्मिकों का प्रथम रेंण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ। जनपद के 2 नगर निगम 04 नगर पालिका परिषद और 01 नगर पंचायत के लिए कुल 1071 बूथ के लिए रिजर्व कार्मिकों सहित कुल 5888 कार्मिकों रेण्डमाईजेशन हुआ, जिसमें नगर निगम देहरादून अन्तर्गत 20 और नगर निगम ऋषिकेश के लिए 05 पिंक बूथ सम्मिलित है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के लिए नियुक्त कार्मिकों की सूचना सम्बन्धित विभागध्यक्ष को तत्कला प्राप्त करा दी जाए, ताकि कार्मिकों को ससयम निर्वाचन ड्यटी प्रशिक्षण के लिए विभाग से कार्यमुक्त किया जाए।
नगर निगम के 845 बूथ के लिए 1135 मतदान दल 4540 कार्मिक, नगर निगम ऋषिकेश के 86 बूथ के 118 मतदान दल, 472 कार्मिक, नगर पालिका परिषद डोईवाला अन्तर्गत 59 बूथ 89 मतदान दल 356 कार्मिक, नगर पालिका मसूरी के 30 बूथ, 48 मतदान दल 192 कार्मिक, नगर पालिका विकासनगर के लिए 22 बूथ 35 मतदान दल 140 कार्मिक, नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर के लिए 14 बूथ 23 मतदान दल, 92 कार्मिक, और नगर पंचायत सेलाकुई के लिए 15 बूथ के लिए 24 मतदान दल 96 कार्मिक, कुल 1071 बूथ के लिए रिजर्व कार्मिकों सहित कुल 5888 कार्मिकों का प्रथम रैण्माईजेशन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुषमा नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।