रुद्रपुर छात्रसंघ चुनाव हिंसा: गगन रतनपुरिया की अस्पताल से वायरल फोटो पर पुलिसकर्मी सस्पेंड
रुद्रपुर: छात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेज गेट पर हुई मारपीट व फायरिंग प्रकरण के मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया की अस्पताल से वायरल हुई फोटो के बाद पुलिस ने एक्शन भी लिया है। आरोपी गगन रतनपुरिया की फोटो में वह मूंछों में ताव देते भी नजर आया। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात एएसआई पंकज उप्रेती को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
24 सितंबर को छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान रुद्रपुर कॉलेज गेट पर छात्रों के दो गुट आमने-सामने भी आए थे। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई व दो लोगों ने असलहा से फायरिंग भी की। पुलिस ने 15 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज भी किया। 26 सितंबर को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 27 सितंबर को मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया सहित 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मुठभेड़ के दौरान गगन रतनपुरिया के पैर में गोली भी लगी थी, जिसके बाद उसका इलाज पुलिस निगरानी में निजी अस्पताल में भी चल रहा था। इसी दौरान वायरल हुई फोटो को देखकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जांच कराई व अस्पताल में निगरानी की जिम्मेदारी निभा रहे एएसआई पंकज उप्रेती की चूक मानते हुए उन्हें सस्पेंड भी कर दिया।
इस बीच फरार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। बीते दिनों फरार आरोपी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा भी किया गया और आरोपी को सरेंडर की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस अब भी कई आरोपियों की तलाश भी कर रही है।




