लंबित मांगों के बीच शिक्षकों ने संभाला प्रभार, फिलहाल स्थगित किया आंदोलन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: लंबे समय से पदोन्नति व तबादलों में देरी को लेकर आंदोलनरत राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित करते हुए आज से प्रभारी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक का प्रभार दोबारा संभाल लिया है।
पिछले एक महीने से अधिक समय से शिक्षक प्रभार छोड़कर विरोध भी जता रहे थे, जिससे कई विद्यालयों में प्रशासनिक कार्य प्रभावित भी हो रहे थे।
पदोन्नति को लेकर शिक्षकों में नाराजगी बरकरार
शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य का पद मूलतः पदोन्नति से भरा जाना ही चाहिए, लेकिन विभाग सीधी पदोन्नति करने के बजाय विभागीय सीमित प्रतियोगी परीक्षा के जरिए नियुक्ति की तैयारी में भी है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन मांगे जा चुके हैं और परीक्षा तिथि भी घोषित भी कर दी गई है, जिससे शिक्षकों में असंतोष है।
“समान कार्य के लिए समान वेतन मिले” – शिक्षक संघ
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली ने कहा:
“शिक्षक आज से आवंटित सभी सामान्य कार्य करेंगे, लेकिन जो शिक्षक प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें उसी अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन भी दिया जाना चाहिए।”
फिर भड़केगा आंदोलन?
पैन्युली ने चेतावनी दी कि यदि लंबित मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो शिक्षक छुट्टी वाले दिन आंदोलन करेंगे — ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित भी न हो, लेकिन सरकार तक संदेश साफ तौर पर पहुंच जाए।




