नाबालिक को अपहरण कर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की सकुशल बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से अपहृत नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: थाना विकासनगर में 27 मार्च 2025 को एक महिला द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें उसने बताया कि 26 मार्च 2025 को उनकी नाबालिक पुत्री को एक युवक, बोनी पुत्र कल्लूराम निवासी बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। महिला की तहरीर पर थाना विकासनगर में मामला दर्ज किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने नाबालिक की सकुशल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की और सर्विलांस का सहारा लेते हुए 7 अप्रैल 2025 को बेहट बस अड्डा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से नाबालिक युवती को बरामद किया।
इस मामले में आरोपी बोबी, निवासी बडवाला, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 64 BNS और 3/4 POCSO एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है।




