अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दंपति खाई में गिरा, पत्नी की मौत – पति गंभीर घायल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

अल्मोड़ा नगर से सटे फलसीम क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रफीका बेगम (30) पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45), मूल निवासी सिंगूर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा क्षेत्र में रह रहे थे। परिवार गुरुवार को अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ कसार देवी घूमने गया था। वापसी में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर फलसीम के पास पहुंचे थे। वहीं उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास वे रुककर अल्मोड़ा की फोटो खींच रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बापी मंडल और उनकी पत्नी स्कूटी समेत गहरी खाई में गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। बापी मंडल को खाई में एक चीड़ के पेड़ पर अटका पाया गया, जबकि उनकी पत्नी और स्कूटी लगभग 30 मीटर नीचे सड़क किनारे झाड़ियों में मिलीं।
महिला को तत्काल जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जगह लंबे समय से ‘डेंजर प्वाइंट’ के रूप में जानी जाती है। यहाँ पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है, लोग इस स्थान पर सुरक्षा रेलिंग और चेतावनी संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं।




